JEE Main २०२२ सेशन २ के लिए NTA द्वारा आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गयी है।
स्टूडेंट्स JEE Main Exam के सेशन २ के लिए ९ जुलाई के रात ११ बजे तक आवेदन कर सकते है।
स्टूडेंट्स JEE Main आवेदन पत्र 2022 सेशन 2 की फीस 9 जुलाई रात 11:50 तक जमा कर सकते है।
सेशन २ की आवेदन प्रक्रिया सेशन १ का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किया जाना था, लेकिन NTA द्वारा सेशन २ के लिए प्रक्रिया को रिओपन करने का निर्णय लिया गया।
स्टूडेंट्स NTA के ऑफिसियल लिंक पर जाकर JEE Main २०२२ -सेशन २ के लिए फॉर्म भर सकते है। (लिंक निचे दी गयी है)
ऑनलाइन जेईई मेन आवेदन पत्र 2022 की प्रक्रिया में पंजीकरण फॉर्म भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना, जेईई 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान करना आदि शामिल होता है।
स्टूडेंट्स नई अपडेट के लिए हमारे पेज को फॉलो करते रहें।